यदि आप गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकलने से पहले अक्सर लोग सनस्क्रीन लगाते हैं लेकिन घर के अंदर रहने पर लोग इसे लगाने से बचते हैं। त्वचा विशेषज्ञ की मानें तो गर्मियों के दिनों में इसका इस्तेमाल घर में रहने पर भी करना चाहिए। हालांकि, सनस्क्रीन के गुणों से भरपूर कुछ खाद्य पदार्थों को अगर अपने डाइट में शामिल कर लिया जाए तो सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से प्राकृतिक तौर पर मिलेगी। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएएंगे, जिनमें प्राकृतिक एसपीएफ के गुण होते हैं।
टमाटर
टमाटर में पाए जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट लाइकोपीन त्वचा को सनबर्न होने से बचाता है। इसके सेवन से पराबैंगनी किरणों से सुरक्षा मिलती है। इसके साथ ही टमाटर में ल्यूटिन नामक एक तत्व भी होता है, जो आप की त्वचा को हाइड्रेट करने और उसकी लोच बढ़ाने में मददगार है। यदि आप सलाद में टमाटर रोज खाते है तो आप की स्किन बहुत अच्छी होगी और सलाद में आप प्याज और खीरा भी डाल सकते है
तरबूज
तरबूज भी लाइकोपीन एंटीऑक्सीडेंट का बहुत अच्छा स्रोत है। इसके सेवन से सनबर्न की समस्या नहीं होती है। तरबूज के सेवन से यूवी किरणों से सुरक्षा मिलती है और त्वचा को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है। तरबूज में 90% पानी होता है। गर्मी के मौसम में इसके सेवन से शरीर हाइड्रेट रहता है। और आप को बता दे की तरबूज और आप बजार से ले कर आये तो उसे अच्छी तरह से देख ले की वह अंदर से खराब थोड़ी है क्यों की तरबूज बहर से तो अच्छे दिखते है पर वह अंदर से कुछ अलग तरह से खराब होते है और ठंडा करे और जिस का आप को पता भी नहीं चलता है और आप उसे खा लेते है जो आप की सेहत के लिए खराब है
जामुन
एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी से भरपूर जामुन त्वचा को सूर्य किरणों के नुसकान से बचाते हैं। धूप से झुलसी त्वचा के उपचार में भी जामुन बहुत प्रभावी है। जामुन में पाए जाने वाला टैनिन से त्वचा संबंधी समस्याएं तुरंत दूर हो जाती हैं।
ग्रीन टी
एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी-एजिंग और एंटीऑक्सिडेंट के गुणों से भरपूर ग्रीन टी यूवी रेज के खिलाफ एक सुरक्षात्मक एजेंट का काम करता है। यूं कहें तो गर्मी के मौसम में ग्रीन टी के सेवन से सनबर्न जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। और ग्रीन टी आप के शरीर से चर्बी (फैट) काम करती है
काले अंगूर
यूवी किरणों को रोकने, झुर्रियों से बचाने और त्वचा की लोच को बढ़ाने में एंटीऑक्सिडेंट से पैक काला अंगूर बहुत ही मददगार है। वहीं इस फल में पाए जाने वाला विटामिन-ई त्वचा में नमी बनाए रखता है और विटामिन सी त्वचा कोशिकाओं को पुनर्जीवित करता है।