सफेद रंग हवाई जहाज को ठंडा रखने के मकसद से किया जाता है क्योंकि सफेद रंग गर्मी को दूसरे रंगों की तुलना मैं दूर रखता है सफेद रंग की वजह से प्लेन में हुई खराबी जैसे क्रैश तेल तेल का रिसाव होना आदि आसानी से दिख जाते हैं धूप में खड़े होने की वजह से कोई भी दूसरा रंग धीरे-धीरे हल्का होने लगता है लेकिन सफेद रंग के साथ ऐसी समस्या नहीं होती इसी कारण कंपनियां हवाई जहाज को सफेद रंग का ही रखना पसंद करती है आपको जानकर हैरानी होगी कि हवाई जहाज को पेंट करने में करीब तीन लाख से एक करोड़ तक का खर्च आता है जिसे खर्च करना कंपनी के लिए बहुत मुश्किल होता है इसलिए इसे सफेद रखा जाता है हवाई जहाज मैं सफेद के बदले किसी और रंग का उपयोग करने से इनका वजन काफी बढ़ जाता है इस वजह से ईंधन की खपत भी काफी बढ़ जाती है जबकि सफेद रंग हल्का होने से इंधन की खपत कम होती है और इससे कंपनियों को कम खर्च आता है अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे लाइक करें शेयर करें और सब्सक्राइब करें हमारे यूट्यूब चैनल बेसिक ऑफ साइंस को