कम्प्यूटर क्या है?, परिभाषा, उपयोग और सबसे अच्छे कमाई के लिए कंप्यूटर कोर्स

कंप्यूटर एक अघ्रणा करने वाली मशीन होती है, जिसे मनुष्य ने बनाया है।

ये मशीन इन्सान ने बनाई है आपने इसे देखा होगा हॉस्पिटल्स में, बैंक में, और अब तो यह पर्सनल कंप्यूटर भी आ गये जो हमारे पास या घर में होते है और हर जगह हमारे जीवन को दैनिक जीवन को प्रभावित भी करती है।

कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, कंप्यूटर का उपयोग, कंप्यूटर का सामान्य परिचय, कंप्यूटर कोर्स, कंप्यूटर की कीमत, कंप्यूटर Price, कंप्यूटर का अर्थ और परिभाषा, कंप्यूटर का इतिहास भारत में

कम्प्यूटर क्या है?

Computer एक ऐसा Electronic Device है जो User द्वारा Input किये गए Data में प्रक्रिया करके सूचनाओं को Result के रूप में प्रदान करता हैं, अर्थात् Computer एक Electronic Machine है जो User द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करती हैं।

ये जो कम्प्यूटर हैं, ये प्रोग्रामिंग की जाने वाली मशीन होती है। इसे प्रोग्राम किया जाता है।

 

कंप्यूटर की परिभाषा

“Computer” शब्द की उत्पति लैटिन भाषा के ‘Compute’ शब्द से हुई है, जिसका अर्थ है गणना करना।

कंप्यूटर को हिंदी में ‘संगणक कहा जाता है। कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (Electronic Device) है, जो उपयोगकर्ता से डेटा (Data) और निर्देशों के रूप में इनपुट (Input) प्राप्त करता है।

कंप्यूटर द्वारा इनपुट किए गए डाटा को प्रोसेस कर के परिणाम को आउटपुट के रूप में प्रदान करता है।

 

अब से पहले पहले जो कम्प्यूटर के इस्तेमाल होता था वो बहुत कॉम्प्लेक्स कैलकुलेशन करने के लिये होता था। यानी हम आम लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते थे ये कम्प्यूटर बहुत महंगे होते थे और आम लोगों के बजट से बाहर होते थे।

 

इनका प्रयोग प्रयोगशालाओं में और बड़े बड़े मल्टीनेशनल कंपनीज में किया जाता था। ये कम्प्यूटर कमरे के साइज के होते थे जैसे कि अब यहां पर देखने के कमरे की साइज कम्प्यूटर हैं लेकिन कुछ छोटा किया।

हमारे छोटे से सीपीयू ने इसको माइक्रोप्रोसेसर भी कहते हैं

सीपीयू के आने के बाद से ये कम्प्यूटर हमारी टेबल पर आये और इनका नाम पड़ा डेस्कटॉप पीसी।

अभी हमें कंप्यूटर ने हमारे जीवन को बहुत बिजी कर दिया। बहुत सारी जटिल गणनाएं कंप्यूटर से बड़ी आसानी से करने लगे वो भी बहुत तेजी से और बिल्कुल सटीक। ये कंप्यूटर हमारे डेटा का इनपुट लेता है उसको प्रोसेस करता है, बड़ी तेजी के साथ में और बड़ी शुद्ध और हमें आउटपुट प्रदान करता है तो इसलिए कंप्यूटर बहुत उपयोगी होता है।

 

यहां पर जो कंप्यूटर होता है वो खुद से कुछ भी नहीं सोचते है। ये सब कुछ हमारी कमांड से काम करता है और ये कमांड इसको सॉफ्टवेयर प्रोग्राम से मिलती है।

सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो भी लोग बनाते हैं, उनको प्रोग्रामर कहते हैं और इन प्रोग्राम्स को जो लोग इस्तेमाल करते हैं, उनको यूजर कहते हैं।

 

अब कंप्यूटर के आने के बाद से लोगों के बीच में दिखे क्या क्या चीजें आ गई हम लोग कंप्यूटर पर यूट्यूब से विडियो देख सकते हैं। कंप्यूटर पर गेम खेल सकते हैं, अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को निकाल सकते हैं, ई मेल भेज सकते हैं, कोई वेबसाइट चला सकते है इनके साथै ही हूँ बहुत से कम कंप्यूटर की मदद से कर पाते है।

 

कंप्यूटर का उपयोग

कंप्यूटर के 10 बेहतरीन इस्तेमाल यानि की कंप्यूटर कहां कहां पर उपयोग में लिया जाता है, इसके बारे में हम आज आपको बताएंगे कि कहां-कहां कंप्यूटर का ज्यादा यूज किया जाता है।

1. इंटरटेनमेंट

इंटरटेनमेंट के फील्ड में जो है एक्सपी आप कंप्यूटर कितना ज्यादा यूज कहलाता है जैसे कि फिल्म को एडिट करने के लिए या फिर वीडियो को मिक्सिंग करने के लिए या फिर एडिट करने के लिए या फिर ओडियो वीडियो वाला करने के लिए एक करने के लिए या फिर ऐक्शन के लिए या फिर जहां उसमें कोई डिजाइनिंग या इफेक्ट देने के लिए

2. एजुकेशन

एजुकेशन में यानि कि कंप्यूटर कोर्स आप सीखते हैं तो कंप्यूटर द्वारा ही सिखाया जाता है कंप्यूटर कोर्स हो गया या फिर एजुकेशन में एक और इस्तेमाल है जैसे कि ओर एजुकेशन होता है जैसे वीडियो ट्यूटोरियल के द्वारा जैसे आप यूट्यूब पर देखते है या फिर होता है अटेंडेंस यानि कि स्कूल का अटेंडेंस लेना तो इस तरह के काम भी आता है

3. बैंक

अब बैंक तो आप सभी जानते हैं कि बैंक में जब भी हमें पैसे खाते में जमा करना हो, खाता चेक करना हो या डिटेल देखना हो तो बैंक में भी जाएं कंप्यूटर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा हो रहा बहुत तेजी से उसके बाद आते हैं

4. रेलवे स्टेशन

रेलवे स्टेशन पर आप जब वह टिकट चेक करने के लिए या फिर टिकट जो लेते हैं। स्टेशन से हम टिकट बुक कराते हैं उन सभी काम में जो है। इन सभी काम में सहायक कंप्यूटर का यूज किया जा रहा है

5. एयरपोर्ट

एयरपोर्ट पर बात आती है हवाईजहाज उड़ाने के लिए बात करें या फिर हवाई जहाज में बैठने से पहले टिकट लेने की बात करें तो वो सभी या फिर चेकइन की बात करें। उन सभी में जहां कंप्यूटर का इस्तमाल कहीं न कहीं होता है।

6. हॉस्पिटल

हॉस्पिटल में भी आप देख ही सकते हैं कि हॉस्पिटल में वे किस तरह से कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं और पता लगाते हैं। बीमारियों का भी और बहुत सारे काम होते हैं हॉस्पिटल में जिनमें यह कंप्यूटर का काम होता है।

7. बिज़नस

बिजनेस के लिए कंप्यूटर का उपयोग कितना ज्यादा हो रहा है वो भी आप डेली लाइफ में आपने देखा होगा कि बिजनेस करने के लिए बिजनेस में जो भी बातें हम करते हैं स्टेटमेंट बनाने के लिए या फिर बिजनेस में कितना प्रॉफिट हो रहा है। ये सारे डिटेल करने के लिए हम जो है कंप्यूटर का यूज कर रहे बिजनेसमैन।

8. रिसर्चर 

रिसर्च यानि कि चाहे वो आप धरती का रिसर्च करना यानि कि धरती पर जितने पेड़ पौधे जितने भी जीव-जंतु उन सभी के बारे में पता लगाना हो या फिर इस स्पेस में जाना हो कहीं का भी रिसर्च करना। कंप्यूटर का इस्तमाल इसमें भी लिया जा रहा है।

9. कम्यूनिकेशन

जैसा कि आप यह विडियो कॉल कर रहे हो तो ये भी एक कम्यूनिकेशन है। तो जैसे हम बात करते हैं या फिर मैसेजिंग करते हैं ये सारे काम कंप्यूटर की मदद से भी आजकल हो रहा है।

मोबाइल फोन से ब्योरा लेना कंप्यूटर का भी इस मामले में बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

10. डिफेंस

डिफेंस यानी रक्षा रक्षा करने के लिए। चाहे वो देश का बोर्र की रक्षा करना हो या फिर किसी देश का या फिर किसी भी डॉक्यूमेंट का या किसी इंसान का या किसी कंट्री का किसी भी चीज का यह सुरक्षा करने के लिए आज वह कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंप्यूटर से पता लगाते हैं कहां पर कौनसा बम है या बारूद है और इस तरह के काम में जहां डिफेंस में भी कंप्यूटर का यूज किया जा रहा है।

कंप्यूटर कोर्स

 

1. Computer टैली

अगर आपने काउंटिंग पढ़ी है तो टैली आपके लिए वरदान साबित हो सकती है।

इंडिया में टैली का बहुत बड़ा क्रेज है, चाहे भले ही ढेर सारे एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर आ गए हों। पहले से मार्केट में लेकिन अभी भी टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की बात है। अगर आप टैली सीख लेते हैं और बहुत अच्छे से सीख लेते हैं तो आपको कहीं भी आसानी से अकाउंटिंग की जॉब मिल सकती है।

2. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

कंप्यूटर कोर्स की दे गए अब इस समय इंटरनेट का जमाना है। बहुत सारी चीजें इंटरनेट पर हो रही है। इन्हीं वेबसाइट्स पर नई अप्लीकेशंस बन रही है। बिजनेस ऑनलाइन आ रहे हैं ऐसे में एक कोर्स है डिजिटल मार्केटिंग जिसे मार्केटिंग की सहायता से आप चीजों के विज्ञापन ऑनलाइन करते हैं। किसी भी प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाने का काम करते हैं। डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे ई-मेल के माध्यम से किसी आप विज्ञापन के माध्यम से फेसबुक पेज के माध्यम से व्हाटसअप के माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट का विज्ञापन किया जाता है लेकिन ये सारे काम करने का एक प्रॉपर तरीका है। वही तरीका कुछ सीखने को मिलता है। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में बिजी मार्केटिंग कोर्स आपको बताता है कि किस तरह की ग्राफिक्स होने चाहिए किस तरीके के ऐडवर्टाइजमेंट होने चाहिए। किस तरह से आप अपने जो प्रोडक्ट हैं उनको शेयर कराते हैं किस तरह से आप वेबसाइट बनाते हैं किस तरह से आप फेसबुक पेज बनाते हैं। अगर आप कोई पिक्चर बना रहे वित्तमंत्री बना रहे कोई लोगो बना रहे तो वो किस तरह का होना चाहिए और कैसे लोगों को प्रभावित कर सकता है। अगर आपका कोई लोकल बिजनेस है तो वहां तक आप कस्टमर को कैसे ले जा सकते हैं ये सारी चीजें सिखाई जाती हैं लेकिन मार्केटिंग में और ये कोर्स भी बहुत पॉपुलर गोल्ड से इंटरनेट पर वो ढेर सारे ऐसे कोर्सेज मिल जाएंगे जहां वे अपनी शुरूआत नहीं सीख सकते। यहां तक कि गूगल भी डिजिटल मार्केटिंग का ही कोर्स करा रहा है वहां से जाकर भी आप कर सकते

3. वर्ड एक्सल पावर और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज

यानी आपको बेसिक कंप्यूटर नॉलेज के साथ में वर्ड एक्सल पावर पॉइंट की अगर नॉलेज है। अगर आप प्रिंटआउट निकालना जानते, अगर ईमेल करना जानते हैं, अगर आप ऐसी सारी चीजें जानते हैं तो आपको आराम से किसी भी ऑफिस में बहुत अच्छे से जॉब मिल सके।

4. ग्राफिक डिजाइनिंग

अगर आप जानते हैं कि लोगो (logo) कैसे बनाया जाता है, अगर आप जानते हैं कि लैटर पैड पेम्पलेट ये सारी चीजें कैसे बनाई जाती है, ग्राफिक को डिजाइन, विजिटिंग डिजाइन करना जानते हैं तो आपके लिए भी कमाई के रास्ते खोले हुए हैं।

ग्राफिक डिजाइनिंग में ये सारी चीजें सिखाई जाती हैं। आपको फोटोशॉप और कोर्ट रूम में काम करना सिखाया जाता है और ये जो दोनों सॉफ्टवेयर है वो गौड़ के लिए ही सॉफ्टवेयर है ग्राफिक डिजाइनिंग के कोरल रूम में आप लोगो पैम्फलेट बैनर विजिटिंग कार्ड आईकार्ड की सारी चीजें बना सकते हैं।

इसी तरह से फोटोशॉप लंबे फोटोज को एडिट कर सकते हैं। जितना अच्छा आपका हाथ साफ होगा उतना ही अच्छा फोटो एडिट कर पाएंगे और उतनी ही अच्छी आपकी फीस होगी। जरूरी नहीं है कि इन सॉफ्टवेयर्स को सीखने के बाद में आपकी जॉब लगे अब खुद का भी बिजनेस कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप ऑनलाइन बिजनेस ना कर पाएं तो ऑनलाइन भी इन सॉफ्टवेयर्स की अच्छी खासी डिमांड है। आप वहां भी जाकर अपना जो व्यवसाय है, वो शुरू कर सकते हैं।

5. ब्लॉगिंग 

ब्लॉगिंग एक ऐसा सेक्टर है, जहां पर आप एक बार कोई ब्लॉग शुरू करते हैं। वेबसाइट बनाते हैं और वो धीरे-धीरे डेवलप होती रहती है फिर गूगल एडसेंस या ऐसी एक मार्केटिंग के माध्यम से वहां से आप अच्छा खासा बिजनेस जनरेट कर सकते हैं। बहुत अच्छा रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं।

तो ब्लॉगिंग को थोड़ा से समझने के लिए हम आपको समझा दें तो इंटरनेट पर आप अभी कुछ भी सर्च करते होंगे और किसी भी वेबसाइट पर जाते होंगे तो अभी आप यूज़र हैं लेकिन ब्लॉगिंग करने के बाद आप डेवलपर हो जाएंगे आप भी इनफॉर्मेशन प्रोवाइड कराएंगे वो गूगल के माध्यम से गूगल सर्च के माध्यम से और लोगो के पास पहुंचेगी तो ब्लॉगिंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *