क्रिप्टो करेंसी क्या है?, कैसे निवेश करें और इंडिया में क्रिप्टो करेंसी

इस तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल वॉलेट करेंसी ने भी डिजिटल रूप ले लिया है और इस डिजिटल करंसी को ही क्रिप्टो करेंसी कहा जाता है जैसे कि बिटकॉइन जिसका नाम आपने बहुत बार सुना है लेकिन ये क्रिप्टो करेंसी क्या है और कैसे इसे यूज किया जाता है इसका बेनिफिट क्या क्या होती है ऐसे सवालों के जवाब  इसीलिए चलिए आज जानते हैं

क्रिप्टो करेंसी क्या है?

क्रिप्टो करेंसी के बारे में क्रिप्टो करेंसी वर्चुअल करेंसी होती है, जिसे 2009 में इंट्रोड्यूस किया गया था और पहली क्रिप्टो करेंसी मोस्ट पॉप्युलर बिटकॉइन ही थी। क्रिप्टो करेंसी को असली सिक्कों या नोट जैसी नहीं होती है यानी इस करंसी को हम रुपयों की तरह हाथ में तो नहीं ले सकते अपनी जेब में भी नहीं रख सकते लेकिन ये हमारी डिजिटल वॉलेट में सेव रहती है इसीलिए आप इसे ऑनलाइन करेंसी भी कह सकते हैं क्योंकि ये केवल ऑनलाइन एक्सिस्ट करती है।

क्रिप्टो करेंसी इन इंडिया, क्रिप्टो करेंसी विकिपीडिया, क्रिप्टो करेंसी in English, क्रिप्टो करेंसी App, क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें, क्रिप्टो करेंसी भारत News, क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें, cryptocurrency in india, भारतीय क्रिप्टो करेंसी, डिजिटल करेंसी क्या है, भारत में बिटकॉइन का भविष्य, क्रिप्टो करेंसी विकिपीडिया, क्रिप्टो करेंसी in English, क्रिप्टो करेंसी इन इंडिया Price, क्रिप्टो करेंसी न्यूज़, क्रिप्टो करेंसी App

बिटकॉइन से होनेवाला पेमेंट कंप्यूटर के थ्रू होता है। इस दौर को ये तो जानते ही हैं कि हमारे इंडियन रुपी सॉल्व इसी तरह यूरो डॉलर जैसी करेंसी इस पर गवर्मेंट का पूरा कंट्रोल होता है, लेकिन बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी पर ऐसा कोई कंट्रोल नहीं होता है। इस वर्चुअल करेंसी पर गवर्मेंट अथॉरिटी जैसे सेंट्रल बैंक्स या किसी देश और एजेंसी का कोई कंट्रोल नहीं होता है। यानी बिटकॉइन ट्रेडिशनल बैंकिंग सिस्टम को फॉलो नहीं करती बल्कि कंप्यूटर वॉलिट से दूसरे वॉलेट तक ट्रांसफर होता रहता है।

ऐसा नहीं है कि केवल बिटकॉइन ही एक ऐसी क्रिप्टो करेंसी है बल्कि ऐसी पांच हजार से भी ज्यादा अलग अलग क्रिप्टो करेंसी मौजूद हैं और कुछ पॉप्युलर क्रिप्टो करेंसी है।

  1. बिटकॉइन
  2. एथेरियम
  3. तारकीय
  4. बिनेंस सिक्का
  5. कार्डानो
  6. डॉगकॉइन
  7. एक्सआरपी
  8. लाइटकॉइन
  9. बिटकॉइन कैश
  10. चेनलिंक

इनमें या इनके आलावा भी बहुत cryptocurrency है, जिसमे आप इनवेस्ट कर सकते हैं और बिटकॉइन की ही तरह इन्हें आसानी से खरीद और बेच सकते हैं।

फिलहाल सबसे ज्यादा पॉप्युलर क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन ही है और ये कितनी पॉपुलर करेंसी है इसका अंदाजा आपको इस बात से लग जाएगा कि अब दुनिया की बहुत सी कंपनीज बिटकॉइन पेमेंट एक्सेप्ट करने लगी हैं और आगे इन कंपनीज के नंबर तेजी से बढ़ेंगी।

ऐसे में बिटकॉइन का यूज करके शॉपिंग, ट्रेडिंग और डिलीवरी, ट्रैवलिंग सब कुछ किया जा सकता है।

 

इंडिया में क्रिप्टो करेंसी (cryptocurrency in india)

भारतीय क्रिप्टो करेंसी धीरे-धीरे ही सही लेकिन बिटकॉइन पेमेंट या क्रिप्टो करेंसी पॉप्यूलर बनती जा रही है। इंडिया में क्रिप्टो करेंसी की स्लो स्पीड का एक रीजन इसका इलीगल होना था क्योंकि क्रिप्टो करेंसी को आरबीआई के द्वारा बैन किया गया था लेकिन अब मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन को हटा दिया है।

क्रिप्टो करेंसी का यूज करना लीगल हो गया है और इसीलिए इंडिया में भी क्रिप्टो करेंसी यूजर्स की संख्या बढ़ने लगी है।

इंडिया में बाकी देशों की तरह बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी का तेजी से पॉप्युलर नहीं होने का दूसरा इम्पॉर्टेंट रीजन हमारा ही कॉन्सेप्ट है कि इनवेस्टमेंट करना हो तो एफडी, म्यूचुअल फंड शेयर्स और गोल्ड में ही करना चाहिए जो गलत तो नहीं है लेकिन नए जमाने की इस नई करेंसी में इनवेस्ट करने के अपने अलग ही फायदे होते हैं जैसे कि इसमें आसानी से और फटाफट ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

इससे इंटरनैशनल ट्रांजैक्शन चुटकियों में पूरा किया जा सकता है। आपको ना के बराबर ट्रांजैक्शन की फीस देनी होती है इसमें कोई मिडिल मैन भी नहीं होता है और ये ट्रांजैक्शन ज्यादा सिक्योर और कॉन्फिडेंशियल होते हैं।

 

अब बताइए खैरा बिटकॉइन एक इनवेस्टमेंट और फिर बिटकॉइन कोई नया कॉन्सेप्ट तो है नहीं। फेसबुक, पेपाल, एमेजॉन और वॉलमार्ट जैसी बड़ी बड़ी कंपनीज क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी हुई हैं ओर तो ओर एलोन मस्क जो आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जैक डोर्सी, माइक टाइसन और कैनी वेस्ट जैसी पर्सनैलिटी भी क्रिप्टो करेंसी का यूज करती है।

यूएसए, चीन, जपान, स्पेन, आर्मेनिया जैसे देशों में तो क्रिप्टो करेंसी यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा है।

 

अब इतना जान लेने के बाद हो सकता है कि आप भी बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हों तो आपको बता दें कि क्रिप्टो करेंसी को यूज़ करना भी बहुत ही आसान होता है। मतलब ये कि कोई स्विच कुबेर अप्लीकेशन का यूज करके आप एक क्लिक में बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसे बाय और सेल कर सकते हैं। ये आपको उतना ही आसान लगेगा जितना एमेजॉन से आप अपने फेवरेट प्रोडक्ट्स को परचेज करते हैं।

 

इसके पूरी दुनिया में मिलियन यूजर्स हैं लेकिन आपके मन में ये सवाल आ सकता है कि बिटकॉइन तो महंगा होगा। ऐसे में मैं कैसे इसे खरीद सकता हूं।

तो दोस्तो अच्छी बात ये है कि भले ही एक बिटकॉइन का प्राइस अभी 32 लाख रुपए या लगातार तेजी से बढ़ रहा है लेकिन आपका यूज करके आप सिर्फ बतौर पैसे अपना इनवेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं और इसमें आपको कोई ट्रांजैक्शन फीस भी नहीं देनी होगी।

यहां पर आपको ये भी पता होना चाहिए कि बिटकॉइन का प्राइस तेजी से बदलता रहता है और इसकी डिमांड के अकॉर्डिंग इसके प्राइस में उतार चढ़ाव होते रहते हैं।

 

दोस्तों से एक्साइटिंग इन्फॉर्मेशन के बाद आप ये भी जान लीजिए कि क्रिप्टो करेंसी का यूज़ करते टाइम आपको ये याद रखना होगा कि इसमें आपको प्रॉफिट तो बहुत मिल सकता है, लेकिन इसमें रिस्क भी हाई होता है इसलिए कोई भी क्रिप्टो करेंसी खरीदने से पहले उसपर थोड़ी रिसर्च जरूर करें ताकि आपको पता चल सके कि उस क्रिप्टो करेंसी की परफॉर्मेंस लास्ट हफ्ते लास्ट मंथ कैसी रही इससे उस करेंसी से होने वाले प्रॉफिट और उसमें होने वाले उतार चढ़ाव का अंदाजा हो जाएगा ताकि आपके इन्वेस्टमेंट में लो रिस्क और हाई प्रॉफिट हो सके।

भारत में बिटकॉइन का भविष्य

फ्यूचर में क्रिप्टो करेंसी इंडिया में कितनी तेजी से पैर पसारे गई और इससे हम क्या क्या खरीद पाएंगे ये तो फ्यूचर में ही पता चल पाएगा।

लेकिन अभी आप समझदारी से इसका यूज करना चाहे तो प्रॉफिट पा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *