RAJASTHAN PARAMEDICAL COUNCIL
Diploma in Ophthalmic Technology Second Year (IInd Yr.) December – 2022
First Year (IInd Yr.) Main Theory Exam – Session 2019-20
COMMON OCULAR DISORDERS
Paper – I
Time : Three Hour Maximum Marks : 100
(Attempt any FIVE questions)
जहां प्रश्नों के अंग्रेजी से हिंदी रूपांतरण में विसंगति पाई जाती है वहां अंग्रेजी शब्दों को ही मान्य माना जाए।
- Enumerate types of Lens induced glaucoma. Discuss its management.
लेन्स इन्ड्यूस्ड ग्लूकोमा के प्रकार बताईये। इसके उपचार की चर्चा करें।
- Write short notes on:
- a) Acute Red Eye
एक्यूट रेड आई
- b) Chemical Injury
कैमीकल इन्जरी
- Describe clinical features & management of Acute mucopurulent conjunctivitis.
एक्यूट, म्यूकोपुरूलेन्ट कन्जक्टिवाइटिस के क्लीनिकल फीचर्स एवम् उपचार का वर्णन कीजिये ।
- Write short notes on:
a) Coloboma
कोलोबोमा
b) Glaucomflecken
ग्लूकोमफ्लेकन
c) Visual pathway
दृश्य मार्ग
d) Chalazion
केलेजिऑन
5.What is pteryzium? Discuss its management.
टेरीजिअम क्या होता है? इसके उपचार का वर्णन कीजिए।
Write short notes on :
a) Senile Cataract
मोतियाबिन्द
b) Xerosis
ज्यूरोसिस
c) Leucokoria
ल्यूकोकोरिआ
d) Ambloyopia
एम्ब्लायोपिया
- Discuss ocular injuries and management of intraocular foreign body in the eye.
आँख में ओकुलर चोटों और इंट्राओकुलर फोरेन बॉडी के प्रबंधन पर चर्चा करें।
—————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————-
RAJASTHAN PARAMEDICAL COUNCIL
Diploma in Ophthalmic Technology Second Year (IInd Yr.) December – 2022
First Year (IInd Yr.) Main Theory Exam – Session 2019-20
OPHTHALMIC TECHNIQUES
Paper – II
Time : Three Hour Maximum Marks : 100
(Attempt any FIVE questions)
जहां प्रश्नों के अंग्रेजी से हिंदी रूपांतरण में विसंगति पाई जाती है वहां अंग्रेजी शब्दों को ही मान्य माना जाए।
- Post-operative management in patient of cataract surgery.
मोतियाबिन्द सर्जरी के रोगी में पोस्ट ऑपरेटिव प्रबंधन ।
- Write short notes on:
a) Syringing
सिरिन्जिंग
b) Contact lens wearing.
कॉन्टेक्ट लेन्स लगाना
- Describe the techniques and equipment used in glaucoma surgery.
ग्लूकोमा सर्जरी में उपयोग की जाने वाली तकनीकों और उपकरणों का वर्णन करें।
- Write short notes on:
a) Foreign body removal from cornea
कॉर्निया से फोरेन बॉडी को हटाना
b) Fluorescein staining
फ्लोरेसिन स्टेनिंग
c) Conjunctival smear
नेत्रश्लेष्मला स्मीयर
d) Schirmer test
शिमर टेस्ट
- Describe various method of visual field examination.
नेत्र दृष्टि क्षेत्र की विभिन्न विधियों का वर्णन करें।
6.Write short notes on:
a) Ishihara colour vision test
इसीहारा रंगभेदी विधि
b) pH testing in the eye and uses
आँखों और उपयोगों में पीएच परीक्षण
c) Schiotz tonometry
शियोट्ज टोनोमेट्री
d) Uses of Cycloplegic drops with their duration of action
साइक्लोपीजिक ड्रॉप्स का उपयोग उसकी कार्रवाई की अवधि
- Describe direct and indirect ophthalmoscopy and its importance.
डायरेक्ट व इनडायरेक्ट ऑफ्थलमोस्कॉपी विधि का वर्णन करें व इसके महत्व को समझायें।
—————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————-
RAJASTHAN PARAMEDICAL COUNCIL
Diploma in Ophthalmic Technology Second Year (IInd Yr.) December – 2022
First Year (IInd Yr.) Main Theory Exam – Session 2019-20
REFRACTION
Paper – III
Time : Three Hour Maximum Marks : 100
(Attempt any FIVE questions)
जहां प्रश्नों के अंग्रेजी से हिंदी रूपांतरण में विसंगति पाई जाती है वहां अंग्रेजी शब्दों को ही मान्य माना जाए।
- Explain what is plane mirror, concave mirror and convex mirror.
समतल दर्पण, अवतल दर्पण और उत्तल दर्पण क्या है, स्पष्ट कीजिये ।
- Write short notes on :
a) Jackson cross cylinder
जेक्सन क्रोस सिलेण्डर
b) Simple transposition
सिम्पल ट्रान्सपोजीशन
- What is presbyopia? Discuss its management.
प्रेसबायोपिया क्या है? इसके उपचार का वर्णन कीजिये।
- Write short notes on:
a) Red green glasses
रेड ग्रीन ग्लासेस
b) Cyloplegic draugs
साइक्लोप्लेजिक दवाईयाँ
c) AR (Auto-Refractometer)
ए. आर.
d) Subjective refraction
सब्जेक्टिव रेफरेक्शन
- Discuss the techniques to retinoscopy. Explain its principle and usage.
रेटिनोस्कॉपी की विधि, नियम व महत्व का वर्णन करें।
- Write short notes on:
a) Duochrome test
डुओक्रोम टेस्ट
b) Optical aberration
ऑप्टिकल विपथन
c) Anatomy of lens
लैंस की एनाटॉमी
d) Irregular astigmatism
अनियमित अस्थिरता
- Describe various contact lens and their importance.
कॉन्टैक्ट लेंस के प्रकार व इनके महत्व का वर्णन करें।
—————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————-
RAJASTHAN PARAMEDICAL COUNCIL
Diploma in Ophthalmic Technology Second Year (IInd Yr.) December – 2022
First Year (IInd Yr.) Main Theory Exam – Session 2019-20
COMMUNITY OPHTHALOLOGY II
Paper – IV
Time : Three Hour Maximum Marks : 100
(Attempt any FIVE questions)
जहां प्रश्नों के अंग्रेजी से हिंदी रूपांतरण में विसंगति पाई जाती है वहां अंग्रेजी शब्दों को ही मान्य माना जाए।
- Describe about organization of an Eye camp.
नेत्र शिविर आयोजित करने का वर्णन कीजिये ।
- Write short notes on:
a) Lamellar Keratoplasty
लेमेलर केरेटोप्लास्टी
b) Specular Biomicroscopy
स्पैकुलर बायोमाईक्रोस्कॉपी
- Describe about major causes of blindness in India.
भारत में अंधता के प्रमुख कारणों का वर्णन कीजिये ।
Write short notes on:
a) Midlevel Ophthalmic Personnel
मध्य स्तर के नेत्र कर्मी
b) Measures to prevent Childhood Blindness
बचपन में अंधेपन को रोकने के उपाय
c) Collection of Eye after Death
मृत्यु पश्चात् आँखों का संग्रह
d) Trachoma
ट्रेकोमा
- Describe about eye banking. Write indications and contraindications of eye retrieval from donor.
नेत्र बैंकिंग का वर्णन कीजिये। डोनर से नेत्र प्राप्त करने के संकेत एवं विपरीत संकेतों को लिखिये ।
- Write short notes on:
a) School Eye Screening
स्कूल नेत्र स्क्रीनिंग
b) Preventable Blindness
प्रिवेन्टेबल अंधता
c) Mobile Eye Unit
मोबाईल नेत्र हाई
d) SDRW (worker)
एस डी आर डब्ल्यू
- Discuss about rehabilitation of the blind.
नेत्रहीनों के पुनर्वास के बारे में चर्चा करें।